Pune Pimpri Crime News |  पुणे : पिंपरी-चिंचवड़ में फिर तोड़फोड़; वाल्हेकरवाड़ी में दबंगों ने कई वाहनों को किया नुकसान

Pune Pimpri Crime News | Pune: Vehicle Vandalism Returns to Pimpri-Chinchwad; Local Goons Damage Multiple Vehicles in Walhekarwadi

पुणे : Pune Pimpri Crime News |  पिंपरी-चिंचवड़ शहर में एक बार फिर वाहनों में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। बीती रात कुछ स्थानीय गुंडों ने वाल्हेकरवाड़ी के दगडोबा चौक क्षेत्र में 9–10 वाहनों को कोयता, लाठी और पत्थरों से तोड़ा।

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। नागरिकों ने चिंचवड़ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अब आरोपियों की तेजी से तलाश में जुटी हुई है।