Pune PMC News | भूमि पूजन के बाद भी ‘वारजे मल्टिस्पेशालिटी हॉस्पिटल में एक पत्थर तक नहीं जुड़ा; कागजात दिखाने में प्रशासन के टालमटोल से संदेह बढ़ाप्रशासन से कागजात दिखाने की– सजग नागरिक मंच की मांग

hospital

पुणे: महानगरपालिका की ओर से वर्षभर पूर्व वारजे में बनने वाले मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल के भूमि पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ था. लेकिन इस हॉस्पिटल के काम में अब तक एक ईट भी नहीं जुड़ पाया है. पीपीपी के सिद्धांत पर बनने वाले इस हॉस्पिटल के लिए संबधित कंपनी के साथ किए गए करार, डेवलपमेंट प्लान, करार में तय किए गए सिक्योरिटी डिपॉजिट के रजिस्ट्रेशन की जानकारी उपलब्ध नहीं कराए जाने की वजह से ऐसा लगता है कि कुछ तो गड़बड़ है. प्रशासन ने इस संदर्भ में सभी डॉक्यूमेंट्स, रिकॉर्ड और हॉस्पिटल का काम कब शुरू होगा, यह घोषित करने की मांग सजग नागरिक मंच के अध्यक्ष विवेक वेलणकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में की है.

कोट

वारजे मल्टिस्पेशालिटी हॉस्पिटल की इमारत फनेल जोन में बनेगा. इसके लिए रक्षा मंत्रालय (एमओडी) में आवेदन किया गया है. यह परमिशन मिलने के बाद प्रत्यक्ष निर्माण कार्य की शुरुआत होगी. इस हॉस्पिटल के लिए संबधित कंपनी ने विदेशी वित्त संस्था से कर्ज लिया है. यह कर्ज मंजूर हो गया है, लेकिन निर्माण कार्य की परमिशन मिले बिना बैंक कर्ज रीलीज नहीं कर रहा है – डॉ. राजेंद्र भोसले (पुणे महापालिका आयुक्त)

You may have missed