Pune PMC News | पुणे मनपा का कारनामा ! 10 लाख 76 हजार के पानी इस्तेमाल के बिल से उड़ी नींद, महापालिका द्वारा भेजे गए बकाये बिल से सीनियर सिटीजन का ब्लड प्रेशर बढ़ा

pmc

पुणे: शनिवार पेठ के एक सीनियर सिटीजन को पुणे महापालिका ने सीधे पौने 11 लाख रुपए का पानी इस्तेमाल का बिल भेजा है. मोबाइल नंबर पर आए इस गलत बिल की वजह से ७५ वर्षीय इस सीनियर सिटीजन की नींद उड़ गई है. सीनियर सिटीजन का नाम गोविंद मोरे (उम्र-७५) है.

मिली जानकारी के अनुसार गोरे शनिवार पेठ में रहते है. उन्हें महापालिका की तरफ से मीटर से पानी सप्लाई की जाती है. हर महीने साधारणत: सौ से दो सौ रुपए का पानी का बिल आता है. मार्च के पहले सप्ताह में उनके मोबाइल नंबर पर महापालिका पानी के बकाये बिल का मैसेज आया. उनसे १० लाख ७६ हजार ५९ रुपए का बकाया बिल जमा करने के लिए कहा गया था.

गोरे को मिले बिल में मोबाइल नंबर उन्ही का है, जबकि प्रत्यक्ष रुप से नाम दूसरे व्यक्ति का है. इस बिल में जो पता है वह उनके ही पास के भाग का है. इस गलत बिल को लेकर गोरे ने महापालिका के वाटर सप्लाई विभाग में शिकायत की है. लेकिन इसका संज्ञान लेने के बाद भी उन्हें किसी तरह का रिस्पांस महानगरपालिका से नहीं मिला है.

इसे लेकर गोविंद मोरे ने कहा कि, महापालिका पानी टैक्स नियमित रुपए से भरने के बावजूद १० लाख ७६ हजार रुपए का पानी टैक्स का बकाया होने का मैसेज आया है. यह बकाया रकम देखकर मेरा ब्लड प्रेशर बढ़ गया. मेर मोबाइल नंबर पर दूसरे का बिल किस तरह से डाला गया? शिकायत करने के बावजूद वाटर सप्लाई विभाग ने तुरंत मेरा नंबर क्यों नहीं हटाया?” यह सवाल उन्होंने खड़ा किया है.

You may have missed