Pune Police-Punit Balan Group (PBG) | संगीतकार अजय – अतुल ने किया पुलिस परिवारों को मंत्रमुग्ध ! पुणे पुलिस और पुनीत बालन ग्रुप की ओर से आयोजित ‘तरंग’ कार्यक्रम उत्साह के साथ संपन्न

punit balan 2

पुणे : Pune Police-Punit Balan Group (PBG) | संगीतकार अजय – अतुल (Ajay-Atul) की जोड़ी ने एक से बढ़कर एक सदाबहार मराठी- हिंदी गाने गाकर पुलिस और उनके परिवारों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री के साथ हिंदी- मराठी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों की उपस्थिति, 70 से अधिक संगीत गायक और वादक, पटाखों की मोहक आतिषबाजी, उपस्थिति लोगों के गानों पर थिरकने से पहले ‘तरंग’ कार्यक्रम ने पुलिसकर्मियों का दिल जीत लिया.

https://www.instagram.com/p/DGGRXklJKbA

पुलिस अधिकारी-कर्मचारी परिवार के साथ उत्सव मना पाए इसके लिए पुणे पुलिस और पुनीत बालन ग्रुप की ओर से पुलिस परिवारों के लिए गायक व संगीतकार अजय- अतुल के संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, केंद्रिय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल, उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल, राज्यमंत्री माधुरी मिसाल, पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार (Amitesh Kumar IPS), सहआयुक्त रंजन कुमार शर्मा (Ranjan Kumar Sharma IPS), पुनीत बालन ग्रुप के अध्यक्ष पुनीत बालन (Punit Balan) के साथ कई राजनीतिक नेता, कलाकार उपस्थित थे.

शिवाजीनगर के पुलिस ग्राउंड में हुए इस ‘तरंग’ कार्यक्रम की शुरुआत शर्वरी जेमनी की गणेश वंदना से हुई. अभिनेत्री मेघना एरंडे ने कार्यक्रम में छोटे बच्चों की आवाज निकालकर उपस्थित बच्चों का दिल जीत लिया. इसके बाद अजय- अतुल के प्रत्यक्ष संगीत कार्यक्रम की शुरुआत हुई. नटरंग, मल्हारवारी, वाट देसु देघा देवा, मलहिसमा चांद हे तु.., आई गोंधलाला ये.. सैराट का याड लागल ग याड लागल.., भलतच झालय आज.., चंद्रा.., फैन्ड्री में जीव झाला वेडा पिसा, डॉल्बी वाल्या बोलवाओ माझ्या डिजेला जैसे मराठी- हिंदी के एक से बढ़कर एक शानदार गाने अजय-अतुल और उनके साथी कलाकारों ने पेश कर उपस्थित लोगों को एक तरह से पागल कर दिया. सैराट के झिंग झिंग झिंग़ांट इस गाने को सुनकर उपस्थित लोगों ने मैदान को सिर पर उठा लिया. देवा श्री गणेशा गाने से संगीत महोत्सव का समापन हुआ. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ सभी ने आखिर तक उपस्थित रहकर कलाकारों का हौसला बढ़ाया. इस मौके पर पटाखे की अतिशबाजी और विदयुत रौशलाई ने उपस्थित लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा.

उत्कृष्ट कामकाज करने वाले पुलिसकर्मियों का सन्मान‘तरंग’ कार्यक्रम में शहर पुलिस विभाग में उत्कृष्ट काम करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को फडणवीस और पवार के हाथों सन्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. एक सर्राफा दुकान से चोरी किए गए 17 तोला सोना पुणे पुलिस ने वापस हासिल कर कोर्ट की प्रक्रिया पूरी कर केवल तीन महीने में वापस किया. इस कार्यक्रम में सर्राफा को यह वापस किया गया.

मुख्यमंत्री द्वारा प्रशंसा
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ‘तरंग’ कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि पुलिस अच्छे वातावरण में जीने लगे तो अच्छा काम कर सकती है. पुलिस परिवार कल्याण के तहत आवश्यक उपाय योजना चलाई जा रही है. उनकी स्वास्थ्य सुविधा व घर के मसले का हल किया जाएगा.

उपमुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
महाराष्ट्र राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत दादा पवार ने तरंग 2025 कार्यक्रम की प्रशंसा कर शुभकमानाएं दी.

पुनीत बालन का विशेष सत्कार
पुणे पुलिस के परिवार के लिए पुनीत बालन के पहल पर पुनीत बालन ग्रुप के जरिए किए गए ‘तरंग’ कार्यक्रम का प्रायोजकत्व स्वीकारने पर पुणे पुलिस की ओर से मुख्यमंत्री के हाथों पुनीत बालन का विशेष सत्कार किया गया.

हिंदी-मराठी फिल्म कलाकार, खिलाड़ियों ने लगाई हाजिरी
अभिनेता बोमन इरानी, नागराज मंजुले, अजिक्य देव, सिध्दार्थ जाधव, अमृता खानविलकर, पूजा चोप्रा, स्मिता गोंदकर, दीप्ति देवी, पुष्कर जोग, मेघा धाडे, तन्मय जका, केदार जाधव, राहुल त्रिपाटी, ऋतुजा भोसले, प्रीत झांगीयाणी, माध्यव अभ्यंकर जैसे दिग्गज कलाकार इस मौके पर उपस्थित थे.

पिछले वर्षभर में लोकसभा – विधानसभा चुनाव हो या अन्य कानून व्यवस्था अथवा अपराध पर अंकुश लगाने का मौका हो इन परिस्थितियों को बेहद मेहनत और सफलता से हल किया है. पुणे शहर पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा दिया गया योगदान प्रशंसनीय है. उनके मनोरंजन के लिए और आभार जताने के लिए अजय- अतुल का संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

  • अमितेश कुमार (पुणे पोलीस आयुक्त)

समाज के विभिन्न वर्गों के लिए हमेशा काम करता रहा हूं. लेकिन हम सभी की सुरक्षा के लिए जो हमेशा तत्पर रहते है उन्हें परिवार के साथ न उत्सव मनाने का मौका मिलता है और न ही कही अकेले में समय बिताने का मौका मिलता है. इसलिए पुलिस परिवार के लिए हम इस तरह का कार्यक्रम करे यह विचार सामने आया. मा. पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने इस पर तत्काल सहमति जताई. यह तरंग कार्यक्रम सफल हो इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. इस कार्यक्रम का प्रायोजकत्व मुझे दिया इसके लिए मैं पुणे पुलिस का आभारी हूं.

  • पुनीत बालन (अध्यक्ष, पुनीत बालन ग्रुप)

You may have missed