Punit Balan Group (PBG) | जलगांव में पुनीत बालन ग्रुप द्वारा आयोजित 52वीं राज्य स्तरीय जूनियर जूडो प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन
जलगांव: Punit Balan Group (PBG) | पुनीत बालन ग्रुप की ओर से प्रस्तुत 52वीं राज्य स्तरीय जूनियर जूडो खेल प्रतियोगिता का शानदार शुभारंभ हुआ। यह प्रतियोगिता महाराष्ट्र जूडो संघ और जलगांव जिला जूडो हौशी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 1 से 2 नवंबर तक श्री छत्रपति शिवाजी महाराज जिला क्रीड़ा संकुल, जलगांव में आयोजित की गई है।
इस प्रतियोगिता में राज्य के 30 जिलों से लगभग 350 खिलाड़ी और 80 टीम मैनेजर, कोच, पंच और अधिकारी भाग ले रहे हैं।
कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक राजू मामा भोले के हाथों संपन्न हुआ। इस अवसर पर महाराष्ट्र जूडो संघ के अध्यक्ष शैलेश तिलक, सचिव दत्ता आफले, रवींद्र धर्माधिकारी (जैन इरिगेशन), रवींद्र मेटकर (कोषाध्यक्ष, महाराष्ट्र जूडो संघ), किशोर चव्हाण (मुख्य अधिकारी, पारोला नगर परिषद), अंतरराष्ट्रीय पंच विजय यादव, टूर्नामेंट डायरेक्टर अमोल देसाई, प्रदीप तलवेलकर (शिव छत्रपति पुरस्कार विजेता), एड. विकास पाटिल (उपाध्यक्ष, महाराष्ट्र जूडो संघ) और अन्य मान्यवर उपस्थित थे।
जूडो प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाड़ियों को प्रेरणा मिल रही है और राज्य में जूडो खेल के प्रचार-प्रसार को भी प्रोत्साहन मिल रहा है।
उद्घाटन समारोह का संचालन ज्योति पाटिल और महेश पाटिल ने किया।
प्रतियोगिता की सफलता के लिए सचिव डॉ. उमेश पाटिल, योगेश महाजन, अतुल गोरडे, अजय काशीद, डिंगबर महाजन, सचिन वाघ, डॉ. चांद खान, अशफाक शेख और जलगांव जिला जूडो हौशी संघ के पदाधिकारी कार्यरत हैं।
समापन समारोह 2 नवंबर को आयोजित होगा, जिसमें राज्य के जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री तथा पालकमंत्री गुलाबराव पाटिल, राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील उज्ज्वल निकम, तथा सांसद स्मिता वाघ सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रहेगी।
