Ravindra Dhangekar | पुणे: ‘कसबा की समझदार जनता अपने साथ हुई ठगी को कभी नहीं भूलेंगे, रवींद्र धंगेकर की फ्लेक्सबाजी फिर से चर्चा में

पुणे: कसबा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधायक रवींद्र धंगेकर ने कांग्रेस को राम राम कर शिवसेना शिंदे गुट में प्रवेश किया है. पार्टी बदलने के बाद धंगेकर ने फ्लेक्सबाजी कर मौजूदा विधायक हेमंत रासने पर अप्रत्यक्ष रुप से निशाना साधते हुए एक तरह से चुनौती दी जा रही है. ऐसे में महाविकास आघाडी को छोड़कर महायुति में शामिल हुए धंगेकर का महायुति के नेताओं के साथ पुराना विवाद और मतभेद मिटाने की बजाए वह तीव्र होने की तस्वीर सामने आ रही है.
कसबा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप चुनाव में धंगेकर ने हेमंत रासने को पराजित किया था. इस जीत से धंगेकर की एक नई पहचान और क्रेज बना था. इसके बाद कांग्रेस ने उन्हें लोकसभा का उम्मीदवार बनाया लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस पार्टी ने फिर से उन्हें विधानसभा में जाने का मौका दिया लेकिन इस बार हेमंत रासने ने पिछली हार का बदला लेते हुए जीत दर्ज की.
विधानसभा चुनाव में महायुति को शानदार सफलता मिली. जबकि मविआ को जोरदार झटका लगा. इसकी वजह से मविआ के कई नेताओं ने महायुति में प्रवेश किया. इसी क्रम में धंगेकर ने भी शिवसेना शिंदे गुट में प्रवेश कर धनुष बाण हाथ में हाथ लिया है. लेकिन धंगेकर के पार्टी प्रवेश से महायुति के कई नेताओं, पदाधिकारियों के नाराज होने की चर्चा है. कुछ दिन पूर्व धंगेकर के कार्यकर्ताओं ने शनिवार वाडा के पास ‘जनता के मन के विधायक का होर्डिंग लगाया था. इसके बाद अब धंगेकर के नाम से कसबा निर्वाचन क्षेत्र में फ्लेक्स लगाया गया है. धंगेकर के जरिए मौजूदा विधायक हेमंत रासने पर निशाना साधा गया है.
फ्लेक्स पर आखिर क्या लिखा है?
कसबा विधानसभेतील नागरिकों के पानी का मीटर …!
मेरे कसबा विधानसभा के नागरिकों को नियमित व उच्च दबाव से पानी सप्लाई करुंगा. इस तरह का आश्वासन देकर विधानसभा चुनाव में उन्होंने वोट हासिल किए. अब प्रत्यक्ष रुप से घर घर में पानी का मीटर लगाकर उनसे अन्यायपूर्ण पानी टैक्स वसूल किया जा रहा है. कसबा के विवेकशील जनता अपने साथ हुई ठगी को कभी नहीं भूलेंगे.