Sharad Mohol-Vanraj Andekar Murder | पुणे: उमराटी से 700–800 अवैध पिस्तौल पुणे के गुंडों को! शरद मोहोल और वनराज आंदेकर की हत्या में भी इन्हीं हथियारों का इस्तेमाल (Video)

Sharad Mohol-Vanraj Andekar Murder | Pune: 700–800 Illegal Pistols Manufactured in Umarati Sold to Pune Gangs; Same Weapons Used in Sharad Mohol & Vanraj Andekar Murders

पुणे: Sharad Mohol-Vanraj Andekar Murder | मध्यप्रदेश के उमराटी गाँव में स्थानीय कारीगरों ने पिछले 6–7 वर्षों में लगभग 700 से 800 देसी पिस्तौल बनाई और इन्हें अवैध रूप से पुणे के बदमाशों और गैंगस्टर्स तक पहुँचाया।

https://www.instagram.com/p/DReCZZxjLIQ/?hl=en&img_index=1

इसी गाँव में बनी देसी पिस्तौलों का इस्तेमाल गैंगस्टर शरद मोहोल और पूर्व नगरसेवक वनराज आंदेकर की हत्या में भी किया गया था।

पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया कि पुराने अवैध हथियार मामलों में पकड़े गए सरगनाओं की अब फिर से पूछताछ की जाएगी।

उमराटी गाँव में छापेमारी के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में हथियार और उपकरण जब्त किए। इस कार्रवाई में सनीभाई चावला (37), जसबीरसिंह प्रकाशसिंह चावला (22), प्रवीणसिंह उत्तमसिंह टकराना (22), राजपालसिंह प्रधानसिंह जुनेजा (36), अलोकसिंह जोहरसिंह बनार्ला (27), नानाकसिंह अजितसिंह बनार्ला (32), गुरुचरणसिंह बनार्ला (23)
को गिरफ्तार किया गया है।

ड्रोन कैमरे, गैस गन, वायरलेस सिस्टम और क्विक रिस्पॉन्स टीम के साथ यह कार्रवाई की गई।
जांच में पता चला है कि कारीगर सोशल मीडिया के जरिए हथियार ग्राहक तक पहुँचाते थे।

You may have missed