Sharad Pawar News | जय पवार की शादी को लेकर सवाल पूछने पर शरद पवार भड़के; कहा – कुछ तारतम्य बनाए रखे

बारामती: उपमुख्यमंत्री अजीत पवार बड़े बेटे जय पवार जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले है. दो दिन पूर्व जय पवार और ऋतुजा पाटिल ले शरद पवार और प्रतिभा पवार से आशीर्वाद लिया है. उन्होंने शरद पवार को सगाई का निमंत्रण भी दिया था. शरद पवार ने हाल ही में बारामती में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान पवार ने बीड की स्थिति और राज्य के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बयान दिया.
इस दौरान उनसे जय पवार की शादी और सगाई के निमंत्रण को लेकर सवाल किया गया. सवाल सुनकर ही उनका पारा चढ़ गया और उन्होंने सवाल पूछने वाले पत्रकारों को जमकर सुनाया. उनसे सवाल किया गया कि जय पवार ने १० तारीख को होने वाले सगाई का निमंत्रण दिया है. क्या पवार परिवार साथ आएंगे. इस पर शरद पवार ने कहा कि ” यह कोई सवाल है? कुछ भी पूछे लेकन उसमें तारतम्य तो रखे. इन शब्दों में पवार ने पत्रकार को फटकार लगाई.
जय पवार और ऋतुजा पाटिल की सगाई १० अप्रैल को होगी. जय पवार की होने वाली पत्नी पवार फैमिली की भाभी बहू ऋतुजा पाटिल सोशल मीडिया कंपनी संभालने वाले प्रवीण पाटिल की बेटी है. ऋतुजा पाटिल उच्च शिक्षित है. जय पवार और ऋतुजा पाटिल की पिछले कई वर्षों से पहचान है.