Shirur Police News | शिरूर पुलिस ने गोवा से अवैध शराब की ढुलाई करने वाले ट्रक को पकड़ा; 75 लाख का माल जब्त (Video)

शिक्रापुर: पुणे ग्रामीण पुलिस विभाग के शिरूर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गोवा से महाराष्ट्र के नाशिक में अवैध रुप से शराब की ढुलाई करने वाले ट्रक को पकड़ा है. इस ट्रक से १ हजार ५० बॉक्स रॉयल ब्लू शराब जिसकी कीमत ६० लाख ४८ रुपए व 15 लाख रुपए की ट्रक सहित कुल ७५ लाख का माल जब्त कर पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ट्रक चालक का नाम मोहम्मद इमरान मोहम्मद सलीम शेख (उम्र 3७, नि. घाटकोपर मुंबई) है.
अवैध रुप से गोवा के लोकल ब्रांड (रॉयल ब्लू ) शराब लेकर जा रही ट्रक की न्हावरा फाटा में जांच के दौरान पकड़कर करीब 60 लाख रुपए कीमत की शराब व 15 लाख रुपए का ट्रक सहित 75 लाख रुपए का माल शिरुर पुलिस ने जब्त किया है. इस कार्रवाई को लेकर शिरुर पुलिस का अभिनंदन हो रहा है.
इसे लेकर शिरुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार १० मार्च को शाम सात बजे न्हावरा फाटा में ट्रैफिक पुलिसकर्मी शेखर झाडबुके व आप्पासाहेब कदम पेट्रोलिंग कर रहे थे. तभी वहां से गुजर रही एक ट्रक से शराब की स्पेल आने पर पुलिस का ध्यान गया. इसके बाद पुलिस ने ट्रक को रुकवाकर जांच की. कपड़े के गठ्ठे के नीचे शराब की बॉक्स में शराब थी. यह शराब अवैध रुप से गोवा से लेकर जाने का ख्याल आया. उन्होंने तत्काल पुलिस निरिक्षक संदेश केंजले को इसकी जानकारी दी. क्राइम ब्रांच की टीम के पुलिस उपनिरिक्षक शुभम चव्हाण व पुलिस कांस्टेबल भाग्यश्री जाधव घटनास्थल पर पहुंचे व ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचे. इस मामले में एक को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही ट्रक (एमएच ४८ सीबी 3६०५) को कब्जे में ले लिया गया है. मामले की जांच पुलिस निरीक्षक संदेश केंजले के मार्गदर्शन के पुलिस उपनिरीक्षक शुभम चव्हाण कर रहे है.