Sinhagad Road Pune Crime News | रिकॉर्ड अपराधी से पिस्तौल व 2 जिंदा कारतूस जब्त; सिंहगढ़ रोड पुलिस की कार्रवाई

sinhgad road police station

पुणे: नाबालिग होने के बावजूद हत्या के प्रयास सहित 3 मामले दर्ज वाले रिकॉर्ड अपराधी से सिंहगढ़ रोड पुलिस ने एक पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस जब्त किया है.

अपराधी का नाम सोमनाथ भीमा चांदणे (उम्र २१, नि. वडगांव पठार, वडगांव बुद्रुक) है. जब वह नाबालिग था हत्या के प्रयास सहित उस पर तीन मामल दर्ज थे. इसके बावजूद वह अपराध करता नजर आया.

सिंहगढ़ रोड पुलिस स्टेशन की जांच टीम पेट्रोलिंग कर रही थी. तभी पुलिस कांस्टेबल राहुल ओलेकर, विनायक मोहिते को मुखबिर से जानकारी मिली कि सोमा चांदणे के पास देसी पिस्तौल है. वह कुदले के पत्र्या के शेड के पास खड़ा है. इसके अनुसार पुलिस टीम वहां पहुंची. उसने मुखबिर की सूचना की पुष्टि की तो सोमनाथ चांदणे वहां खड़ा नजर आया. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से ४० हजार रुपए का एक देसी पिस्तौल व २ हजार रुपए का दो जिंदा कारतूस मिला. वह यह नहीं बता रहा है कि उसने पिस्तौल अपने पास क्यों रखी थी.

यह कार्रवाई अपर पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार पाटिल, पुलिस उपायुक्त संभाजी कदम, सहायक पुलिस आयुक्त अजय परमार के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन निकम, पुलिस उपनिरीक्षक संतोष भांडवलकर, आबा उत्तेकर, पुलिस कांस्टेबल संजय शिंदे, उत्तम तारु, आण्णा केकाण, राहुल ओलेकर, अमोल पाटिल, विनायक मोहिते, देवा चव्हाण, सागर शेडगे, विकास पांडुले, विकास बांदल, गणेश झगडे, निलेश भोरडे ने की.

You may have missed