Swargate Rape Case | पुणे स्वारगेट रेप केस : ‘असीम सरोदे को सरकारी वकील के तौर पर नियुक्त किया जाए, पीड़ित की मांग पुणे पुलिस ने की खारिज; ये नाम आया सामने

Datta Gade-Asim Sarode

पुणे: स्वारगेट बस डिपो में खड़ी एक शिवशाही बस में २६ वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म करने की चौंकाने वाली घटना हुई थी. इस घटना के बाद पुलिस ने ७५ घंटे में आरोपी दत्ता गाडे को गिरफ्तार किया था. इस मामले में कई लोगों ने युवती पर आशंका व्यक्त की थी. साथ ही उनकी पहले से पहचान होने का दावा किया था. लेकिन पुलिस जांच में यह बात सामने नहीं आई.

इस मामले में पीड़ित की तरफ से एड्. असीम सरोदे को सरकारी वकील के तौर पर नियुक्त करने की मांग की गई थी. लेकिन यह मांग पुणे पुलिस ने खारिज कर दी है. इस मामले में पुणे पुलिस की तरफ से अन्य एक नाम का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है.

मिली जानकारी के अनुसार स्वारगेट मामले में एड. अजय मिसर को विशेष सरकारी वकील के तौर पर नियुक्त करने की मांग पुणे पुलिस ने की है. इसी तरह का प्रस्ताव उन्होंने राज्य सरकार को भेजा है. इसलिए एड. अजय मिसर को इस मामले में विशेष सरकारी वकील के तौर पर नियुक्त किए जाने की संभावना है.

You may have missed