Swargate Rape Case | स्वारगेट रेप केस : बस डिपो की सुरक्षा में लापरवाही! वरिष्ठ डिपो मैनेजर के साथ 4 अधिकारी निलंबित, 2 महिला ऑफिसर भी शामिल

पुणे: स्वारगेट एसटी डिपो परिसर में मंगलवार २५ फरवरी की सुबह साढ़े पांच बजे यात्रा करने आई युवती को धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म करने की घटना हुई थी. इस मामले में परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने विभाग के अघिकारियों की जांच कर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था. इसके बाद अब सुरक्षा में लापरवाही बरतने के मामले में विधानसभा में ४ अधिकारियों को निलंबित किए जाने की घोषणा मंगलवार ११ मार्च को की. निलंबित किए गए अधिकारियों में वरिष्ठ डिपो मैनेजर जयेश पाटिल, जूनियर डिपो मैनेजर पल्लवी पाटिल, सहायक वाहतूक निरीक्षक सुनील केले व वाहतूक अधीक्षक मोहिनी ढगे शामिल है. इसके साथ ही डिपो के २२ सुरक्षा रक्षक रक्षकों का तबादला किए जाने की जानकारी परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने दी है.