Tamhini Ghat accident | पुणे : नई गाड़ी… नया ड्राइवर… और ताम्हिणी का खतरनाक मोड़; एक ही हादसे में छह दोस्तों के सपने खत्म

Tamhini Ghat accident | Pune: New Thar… inexperienced driver… and Tamhini’s deadly curve; one tragic fall ends six young lives

पुणे : Tamhini Ghat accident | गरीबी से उठकर मेहनत के दम पर जीवन उभारा… उसी मेहनत से अपनी पसंदीदा कार खरीदी… और दोस्तों के साथ घूमने निकले… लेकिन ताम्हिणी घाट के एक खतरनाक मोड़ ने छह घरों के चिराग एक साथ बुझा दिए। 17–24 साल के ये युवा कोकण यात्रा के लिए हंसी-खुशी घर से निकले थे। मगर वापस लौटी उनकी मौत की दर्दनाक खबर। शिवणे इलाके में मातम पसरला।

ताम्हिणी घाट अपनी गहरी खाइयों, घने जंगल और खतरनाक मोड़ों के कारण दुर्घटनाओं के लिए बदनाम है। थोड़ी-सी चूक भी गाड़ी को सीधे खाई में धकेल देती है। सोमवार देर रात कोंडेथर गांव के बाद आने वाले पहले कठिन मोड़ पर थार फिसलकर गहरी खाई में गिर गई, ऐसा पुलिस का अनुमान है।

इन युवाओं में से साहिल गोटे (24) ने एक महीने पहले ही अपनी थार खरीदी थी। लेकिन ड्राइविंग का अनुभव न होना आखिरकार उसकी सबसे बड़ी गलती साबित हुई। नई गाड़ी, नया ड्राइवर और ताम्हिणी घाट की मुश्किल सड़के… एक पल में सब खत्म।

रात 11:30 बजे घर से निकले इन छह दोस्तों का सुबह तक किसी से संपर्क नहीं हुआ। परिजन घबराए। पुलिस ने सीसीटीवी, मोबाइल लोकेशन और कई टीमों की मदद से तलाश शुरू की। दो दिन तक सुराग नहीं मिला। आखिर गुरुवार को ड्रोन से तलाशी लेते समय गहरी खाई में थार दिखाई दी… और सबकुछ खत्म होने का सच सामने आया।

साहिल साधू गोटे (उम्र 24 वर्ष; पेशा– मोमोज गाड़ी मालिक; शिक्षा– 12वीं पास; निवासी– कोपरे गांव, पुणे)

ओंकार सुनील कोळी (उम्र 18 वर्ष; पेशा– कोई नहीं; शिक्षा– 12वीं पास; निवासी– कोपरे गांव, पुणे)

शिवा अरुण माने (उम्र 19 वर्ष; पेशा– मोमोज गाड़ी पर मजदूरी; निवासी– कोपरे गांव, पुणे)

श्री महादेव कोळी (उम्र 18 वर्ष; पेशा– मोमोज गाड़ी पर मजदूरी; निवासी– भैरवनाथनगर)

प्रथम शहाजी चव्हाण (उम्र 22 वर्ष; पेशा– भारती विद्यापीठ अस्पताल में वॉर्ड बॉय; निवासी– भैरवनाथनगर, पुणे)

पुनित सुधाकर शेट्टी (उम्र 20 वर्ष; पेशा– मोमोज गाड़ी पर मजदूरी; निवासी– कोपरे गांव)

You may have missed