Wanwadi Pune Crime News | फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा में बैठा डमी उम्मीदवार ! रामटेकडी के आई ऑन डिजिटल जोन की घटना

फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा में एक उम्मीदवार की जगह पर डमी उम्मीदवार के बैठने का पता चला. इसे लेकर परीक्षक विशाल लक्ष्मण भोसले ने वानवडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने अनवर मकबूल आलम (उम्र २६, नि. मोहम्मदनगर, पादरी बाजार) के खिलाफ केस दर्ज किया है. यह घटना रामटेकडी के आई ऑन डिजिटल जोन में रविवार की सुबह 9 से साढ़े पांच बजे के बीच हुई.
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एक्जाम दिसंबर २०२४ में रामटेकडी के आई ऑन डिजिटल जोन में रविवार की सुबह 9 से शाम साढ़े पांच बजे के दौरान आयोजित की गई थी. नेशनल बोर्ड ऑफ एक्जामिनेशन की ओर से टाटा कन्सलटेंसी सविसेस की तरफ से इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है. यह परीक्षा जब चल रही थी परीक्षक भोसले ने सौरभ संजय श्रीवास्तव (नि. भाटवालीया, देवरिया, जि. देवरिया, उत्तर प्रदेश) उम्मीदवार की जगह पर अनवर मकबूल आलम डमी उम्मीदवार के तौर पर बैठा नजर आया. श्रीवास्तव की जगह आलम ने डमी उम्मीदवार के तौर पर परीक्षा देकर टाटा कन्सलटेंसी सर्विसेस और नेशनल बोर्ड ऑफ एक्जामिनेशन से ठगी. पुलिस उपनिरीक्षक पालवे मामले की जांच कर रहे है.