Wanwadi Pune Crime News | पढ़ाई के लिए लिये गए कर्ज का एक हफ्ता बकाया रहने पर फाइनेंस कंपनी के बाउंसरों ने घर में घुसकर की मारपीट, वानवडी पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

marhan (1)

पुणे: बेटी की पढ़ाई के लिए लिये गए कर्ज का २४ हफ्ता समय पर जमा किया. लेकिन भतीजे का एक्सीडेंट होने की वजह से एक हफ्ता नहीं भर पाया. केवल १८ हजार रुपए का एक हफ्ता बकाया होने को लेकर कंपनी के मैनेजर ने घर पर बाउंसर (रिकवरी कर्मचारी) भेजा. इन बाउंसर्स ने अवैध रुप से घर में प्रवेश कर दो लोगों से मारपीट की. इस मामले में वानवडी पुलिस ने इन दोनों बाउंसर को गिरफ्तार कर लिया है.

इस मामले में पुलिस ने आकाश पुरुषोत्तम सापा (उम्र 3२, नि. भवानी पेठ), ऋषिकेश नागनाथ चंदनशिवे (उम्र २६, नि. जनता कॉलोनी, पर्वती) को गिरफ्तार किया है. इस मामले में बजाज फाइनेंस कंपनी के मैनेजर हर्षद जिमन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

इस मामले में वानवडी के शांतिनगर में रहने वाले एक ४६ वर्षीय नागरिक ने वानवडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना शिकायतकर्ता के शांतिनगर के घर में २७ मार्च की शाम साढ़े छह बजे हुई.

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता बैंक से कर्ज निकालने में मदद करते है. उन्होंने शिवाजीनगर के बजाज फाइनेंस से बेटी की पढ़ाई के लिए ७ लाख ७3 हजार रुपए का कर्ज लिया था. इनमें से ४3 हजार रुपए इंश्योरेंस में काटे गए. प्रोसेसिंग फीस वगैरह के पैसे कट कर उनके एकाउंट में ६ लाख ८५ हजार रुपए जमा किए. उन्हें १८ हजार ७० रुपए का हफ्ता भरना होता था. उन्होंने २४ हफ्ते नियमित रुप से पैसे जमा किए. इसी दौरान उनके १७ वर्षीय भजीते का हादसा हो गया. उसे उपचार की जरुरत थी इसलिए उसकी आर्थिक मदत की थी. इसलिए वे २ मार्च का हफ्ता नहीं भर पाए. इसलिए २५ मार्च से उनके मोबाइल पर गाली गलौज, धमकियां दी जाने लगी. उन्होंने खुद २६ मार्च को बजाज फाइनेंस वाकडेवाडी कार्यालय में जाकर हफ्ता भरने में हुई देरी की वजह बताई. इस दौरान वहां के रिकवरी मैनेजर जोशी ने उन्हें ४ से ५ दिन में हफ्ता भरने के लिए कहा.

इसके बावजूद इसके अगले दिन २७ मार्च की शाम को वे व उनके भाई जब घर में थे दो लोग वहां आए. उन्होंने कहा कि हम बजाज फाइनेंस से आए है. उनसे आई कार्ड पूछने पर उन्होंने कहा कि हमसे ये पूछने वाले तुम कौन हो. शिकायतकर्ता ने कहा हमारी जोशी साहब से बात हो गई है. उन्होंने तीन चार दिन में हफ्ता भरने के लिए कहा है. इस पर आरोपियों ने कहा कि हफ्ता नहीं भर सकते तो लोन किस लिए लिया. यह कहकर गाली गलौज की. शिकायतकर्ता व उनके भाई को हाथ से मारा. इस पर शिकायतकर्ता ने उन्हें घर से बाहर जाने के लिए कहा. इस पर आरोपियों ने कहा कि हम हफ्ता लिए बिना नहीं जाएंगे. यह कहकर घर में बैठे रहे. आखिर में शिकायतकर्ता ने पुलिस कंट्रोल रुम को फोन किया. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया. उनसे पूछताछ करने पर पता चला कि वे मैनेजर हर्षद जिमन के कहने पर घर आए थे. पुलिस ने तीन लोगों पर केस दर्ज कर दो बाउंसर को गिरफ्तार कर लिया है. सहायक पुलिस फौजदार साबले मामले की जांच कर रहे है.

You may have missed