Yerawada Pune Crime News | येरवडा जेल से छूटने के बाद रैली निकालने वाला मकोका का गुंडा प्रफुल कसबे हुआ फरार (Video)

Praful Kasbe

पुणे : Yerawada Pune Crime News | मकोका की कार्रवाई के बाद करीब साढ़े तीन वर्ष बाद येरवडा जेल से छूटने पर प्रफुल ऊर्फ गुड्या गणेश कसबे ने अपने करीब ५० से ६० समर्थकों के साथ येरवडा बाजार परिसर में आलिशान कार से रैली निकाली. उसके समर्थकों ने नागरिकों को धमकाया. इस रैली की जानकारी मिलते ही पुलिस ने उसे नोटिस भेजा है. इसके बाद वह पसार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. यह जानकारी पुलिस उपायुक्त हिम्मत जाधव ने दी है.

https://www.instagram.com/p/DEmerrviIEl

येरवडा के लक्ष्मीनगर के रहिवाशियों के घर में घुसकर अपराधियों ने घरों में तोड़फोड़ कर सड़क पर खड़ी वाहनों में तोड़फोड़ कर दहशत पैदा की थी. यह घटना जुलाई २०२१ में हुई थी. इस मामले में येरवडा पुलिस ने हत्या का प्रयास करने, अवैध रुप से हथियार रखने, दहशत पैदा करने का केस दर्ज किया था. इस मामले में गुंड्या कसबे सहित १४ लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इसमें तडीपार किए गए तीन गुंडे भी शामिल थे. जुलाई में हुई इस घटना के मामले में तत्कालीन पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने १४ लोगों पर मकोका के तहत कार्रवाई की गई थी.

https://www.instagram.com/p/DEmK34pJKea

पिछले साढ़े तीन वर्ष येरवडा जेल में बिताने के बाद हाल ही में गुड्या कसबे की जमानत मंजूर हुई थी. दो दिन पूर्व वह जेल से बाहर आया था. इसके बाद उसने व उसके करीब ५० से ६० समर्थकों ने येरवडा बाजार परिसर से कार से रैली निकाली. रात के वक्त उसके समर्थकों ने संपूर्ण परिसर में दहशत पैदा की. नागरिकों को धमकाया. इस मामले में शास्त्रीनगर पुलिस चौकी में शिकायत की गई. लेकिन नागरिकों का कहना है कि किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई.

उसकी रैली का वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे लेकर पुलिस उपायुक्त हिम्मत जाधव से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि इस रैली की जानकारी मिलते ही पुलिस ने उसे नोटिस भेजा था. इसके बाद वह फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

गैंगस्टर गजा मारणे के तलाजा जेल से छूटने के बाद उसके सैकड़ों समर्थकों ने मुंबई -पुणे हाईवे से भव्य रैली निकाली थी. इसकी राज्यभर में चर्चा हुई थी. इसके बाद इस रैली को लेकर जगह जगह केस दर्ज किए गए थे. पुणे ग्रामीण पुलिस ने गजा मारणे को सातारा जिले से गिरफ्तार कर उसे स्थानबद्ध किया था. इसके बाद गुंडे की यह रैली बंद हुई थी.

इसके बाद अब फिर से एकबार गुंडों का उत्पात शुरू हो गया है. कुछ महीने पहले जेल से बाहर आने के बाद नाशिक के कुख्यात गुंडे ने रॉयल जुलूस निकाली थी. बॉस इज बैक के नारे शरणपूर परिसर में लगाए गए थे. इसके बाद कोल्हापुर की जेल से छूटे मकोका के गुंडे की रैली निकाली गई थी. इसके बाद अब पुणे में भी गुंडों की रैली निकालकर दहशत पैदा की गई है.