Yerawada Pune Crime News | पुणे : जेल से छूटने के बाद येरवडा परिसर में रैली निकालकर दहशत पैदा करने वाले शातिर अपराधी गुड्ड्या कसबे पर MPDA के तहत कार्रवाई; नागपुर जेल भेजा गया

Guddya Kasbe

पुणे: जेल से छूटने के बाद येरवडा परिसर में रैली निकालकर दहशत पैदा करने, गंभीर रुप से जख्मी करने, जानलेवा हथियार रखने, जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर अपराध करने वाले शातिर अपराधी को पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने एमपीडीए के तहत कारवाई कर उसे नागपुर जेल में एक वर्ष के लिए भेज दिया है. आरोपी का नाम प्रफुल्ल ऊर्फ गुड्ड्या गणेश कसबे (उम्र २3, नि. भिमज्योत मित्र मंडल, लक्ष्मीनगर, येरवडा) है.

प्रफुल्ल कसबे को दो वर्ष के लिए तडीपार किया गया था. इसके बावजूद भी वह शहर में आ रहा था. उसके खिलाफ नागरिकों में दहशत पैदा करने, गंभीर रुप से जख्मी करने, जानलेवा हथियार रखने जैसे ६ गंभीर मामले दर्ज है. पुलिस उपायुक्त हिम्मत जाधव के आदेश पर येरवडा पुलिस ने उसके खिलाफ एमपीडीए के तहत कार्रवाई का प्रस्ताव तैयार कर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार को भेजा था. पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने इसकी जांच कर एक वर्ष के लिए कसबे को नागपुर जेल भेजने का आदेश दिया. इसके अनुसार १९ फरवरी को उसे हिरासत में लेकर नागपुर जेल भेज दिया गया.

यह कार्रवाई अपर पुलिस आयुक्त मनोज पाटिल, पुलिस उपायुक्त हिम्मत जाधव, सहायक पुलिस आयुक्त प्रांजली सोनवणे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवींद्र शेलके, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) पल्लवी मेहेर, स्वाति खेडकर, निगरानी टीम के पुलिस उपनिरीक्षक महेश फटांगरे, पुलिस हवलदार सचिन माली, सचिन शिंदे, पुलिस कांस्टेबल विशाल मगदुम, मोनिका पवार ने की.

You may have missed