Pune ACB Trap Case | संशोधन नामंजूर करने के लिए रिश्वत लेने वाले मंडल अधिकारी जाल में फंसे; एसीबी ने निजी व्यक्ति सहित दो को गिरफ्तार किया
पुणे : Pune ACB Trap Case | संशोधन को नामंजूर करने के लिए १० हजार रुपए की रिश्वत मांगने के मामले में निजी व्यक्ति के साथ मंडल अधिकारी को एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने रंगेहाथ पकड़ा है. इस मामले में मंडल अधिकारी श्रीधर भागचंद आचारी (उम्र ५२, नि. घोडेगांव, ता. आंबेगांव) और निजी व्यक्ति निशांत तुकाराम लोहकरे (उम्र 3७, नि. घोडेगांव, ता. आंबेगांव) को गिरफ्तार किया गया है. (Pune ACB Trap Case)
https://www.instagram.com/p/DA3RciqIkJl/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
शिकायतकर्ता ने ७ मार्च २०२४ को गिरवली तलाठी कार्यालय में संशोधन को नामंजूर करने और इस मंजूरी पर ऐतराज जताने वाला आवेदन दिया था. इस आवेदन पर सुनवाई करने की जिम्मेदारी मंडल अधिकारी श्रीधर आचारी के पास थी. शिकायतकर्ता ने आचारी से मुलाकात की तो उन्होंने निशांत लोहकरे से मिलने के लिए कहा. शिकायतकर्ता निशांत लोहकरे से मिले तो उन्होंने श्रीधर आचारी की मांग के मुताबिक पैसे देने के लिए कहा. इसके बाद शिकायतकर्ता ने आचारी से मुलाकात की तो उन्होंने शिकायतकर्ता से संशोधन नामंजूर करने के लिए १० हजार रुपए की रिश्वत मांगी.
शिकायतकर्ता ने एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने इसकी शिकायत कर दी. इस शिकायत की जांच करने के दौरान पता चला कि समझौते के बाद श्रीधर आचारी ने ५ हजार रुपए की रिश्वत लेने को तैयार है. इसके बाद घोडेगांव के मंडल अधिकारी कार्यालय में जाल बिछाया गया. शिकायतकर्ता से ५ हजार रुपए स्वीकार करते हुए श्रीधर आचारी को पकड़ लिया गया. रिश्वत देने के लिए प्रोत्साहित करने के आरोप में निशांत लोहकरे को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस अधीक्षक शिरीष सरदेशपांडे, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. शीतल जानवे के मार्गदर्शन में
यह कार्रवाई की गई है. पुलिस निरीक्षक रुपेश जाधव मामले की जांच कर रहे है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Rajguru Nagar Pune Crime News | पुणे : गरबा डांस का प्रशिक्षण देने वाले प्रसिद्ध आर्टिस्ट अशोक माली
की हार्ट अटैक से मौत (Video)
Khadki Pune Crime News | ‘बालाभाई का डर नहीं लगता क्या’ ! गुंडे ने दहशत पैदा करते हुए वसूली रंगदारी,
पुलिस ने किया गिरफ्तार