Pune Crime News | पूनर्वसन सेंटर की बदनामी करने का डर दिखाकर रंगदारी वसूली; छावा संगठन के सचिन भिसे सहित छह पर केस दर्ज

0
khandani

पुणे : Pune Crime News | नशीले पदार्थ के सेवन की आदत छुड़ाने के लिए उपचार कराने व पुनर्वसन सेंटर में उपचार के लिए भर्ती कराने पर युवक ने आत्महत्या कर ली. इसे लेकर छावा संगठन के सचिन भिसे व अन्य ने ७० लाख रुपए की मांग की. उपचार व पुनर्वसन सेंटर के बाहर आंदोलन कर बदनामी करने की धमकी देकर 3 लाख रुपए रंगदारी के रुप में वसूल करने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. (Pune Crime News)

https://www.instagram.com/p/DA3VTeOo0_6/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

इस मामले में डॉ. नितिन वीरसिंह दलाया (उम्र ५९, नि. बाणेर) ने विश्रामबाग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई र्है. इसके आधार पर पुलिस ने सचिन भिसे (नि. वाकड), रीना आडागले (नि. ताडीवाला रोड) और अन्य चार लोगों पर केस दर्ज किया है. यह घटना शास्त्री रोड के सैफ्रॉन होटल व अन्य जगह में २८ सितंबर से ५ अक्टूबर के दौरान हुई.

इसे लेकर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता की कीनित्यानंद व्यसन मुक्ति केंद्र है. इस केंद्र में अनूप लोखंडे को भर्ती करने के लिए लाया गया था. उसने ६ अगस्त को आत्महत्या कर ली थी. इस मामले को लेकर सचिन भिसे व अन्य ने ७0 लाख रुपए की मांग की. धमकी दी गई कि यह रकम नहीं देने पर शिकायतकर्ता के खिलाफ झूठा केस दर्ज कराया जाएगा. साथ ही उनके उपचार व पूनर्वसन केंद्र के बाहर सचिन भिसे द्वारा चलाए जाने वाले छावा संगठन के जरिए पुणे, नाशिक, नगर, बीड, लातूर, इगतपुरी से २ हजार लोगों को बुलाकर आंदोलन किया जाएगा.

शिकायतकर्ता व उनके केंद्र की बदनामी कर उपचार व पूनर्वसन केंद्र बंद कराने की धमकी समय समय पर देकर शिकायतकर्ता से 3 लाख रुपए की रंगदारी वसूल की. समय समय पर फोन पर संपर्क कर शिकायतकर्ता ने विभिन्न वजहों से धमकी देकर अधिक रुपए की मांग की. विश्रामबाग पुलिस ने केस दर्ज किया है. सहायक पुलिस निरीक्षक पवार मामले की जांच कर रहे है.

Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw

Pune ACB Trap Case | संशोधन नामंजूर करने के लिए रिश्वत लेने वाले मंडल अधिकारी जाल में फंसे; एसीबी ने निजी व्यक्ति सहित दो को गिरफ्तार किया

Rajguru Nagar Pune Crime News | पुणे : गरबा डांस का प्रशिक्षण देने वाले प्रसिद्ध आर्टिस्ट अशोक माली
की हार्ट अटैक से मौत (Video)

Khadki Pune Crime News | ‘बालाभाई का डर नहीं लगता क्या’ ! गुंडे ने दहशत पैदा करते हुए वसूली रंगदारी,
पुलिस ने किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed