Indrani Balan Foundation | ‘इंद्राणी बालन फाउंडेशन’ के पहरेदारों की सतर्कता को सलाम ! सिंहगढ़ में आत्महत्या के लिए आई युवती को बचाने में मिली सफलता
पुणे : Indrani Balan Foundation | सिंहगढ़ पर (Sinhagad Fort) आत्महत्या करने के इरादे (Attempt To Suicide) से आई एक युवती को ‘इंद्राणी बालन फाउंडेशन’ व ‘पुनीत बालन ग्रुप’ (Punit Balan Group – PBG) की तरफ से नियुक्त पहरेदारों की सतर्कता से बचाने में कामयाबी मिली है. संबधित युवती को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इंद्राणी बालन फाउंडेशन’ व ‘पुनीत बालन ग्रुप’ की तरफ से सिंहगढ़ के साथ कुछ महत्वपूर्ण जगहों पर स्वच्छता और सुरक्षा के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है. बुधवार ९ अक्टूबर की दोपहर ये कर्मचारी सिंहगढ़ पर काम कर रहे थे. तभी एक युवती किले पर आई. उसकी बातचीत और हावभाव से लग रहा था कि कुछ तो गड़बड़ है, इस बात की तरफ कर्मचारियों का ध्यान गया. इन कर्मचारियों ने युवती से पूछा तो उसने उलटा जवाब देते हुए वह कल्याण दरवाजे की दिशा में बढ़ गई.
इसकी वजह से कर्मचारियों को एहसास हुआ कि कुछ तो गड़बड़ है. उन्होंने तत्काल किले के ‘चंद्ररंग चैरिटेबल ट्रस्ट’ व अन्य कर्मचारियों को बुलाकर उस युवती पर नजर रखने के लिए कहा. युवती एक मीनार और घाटी के स्थान पर खड़ी रहकर काफी देर मोबाइल बात करते हुए रो रही थी. ऐसी स्थिति थी कि वह किसी भी क्षण घाटी में छलांग लगा सकती थी. लेकिन कर्मचारियों की सतर्कता बरतते हुए दी गई जानकारी पर वन विभाग और पुलिस पाटिल मौके पर पहुंचे. उन्होंने युवती को अपने कब्जे में लेकर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस मामले में अधिक जांच कर रही है. लेकिन ‘इंद्राणी बालन फाऊंडेशन’ व ‘पुनीत बालन ग्रुप’ के पहरेदार कर्मचारियों द्वारा दिखाई गई तत्परता से युवती को बचा लिया गया है. इसे लेकर किले के नागरिकों ने उनकी प्रशंसा की है.
‘‘सिंहगढ़ की स्वच्छता और सुरक्षा के लिए नियुक्त किए गए कर्मचारियों की सतर्कता दिखाते हुए युवती को बचाया है. जिस मकसद से हमने ऐतिहासिक जगहों पर कर्मचारी नियुक्त किए है, वह मकसद साध्य हो रहा है. कर्मचारियों द्वारा किया गया काम निश्चित रुप से प्रशंसनीय है. एक युवती की खतरे में पड़ी जान को उन्होंने बचाया है. मैं इन कर्मचारियों की दिल से प्रशंसा करता हूं. उनकी सतर्कता को सलाम करता हूं और उनके प्रति आभार जताता हूं.’’
- पुनीत बालन Punit Balan (अध्यक्ष, पुनीत बालन ग्रुप)