Baramati Assembly Constituency | अजीत पवार का बारामती से चुनाव लड़ना लगभग तय; निर्वाचन क्षेत्र में शरद पवार का नया खेल?

0
Ajit-Pawar-Sharad-Pawar

बारामती : Baramati Assembly Constituency | लोकसभा चुनाव के दौरान युगेंद्र पवार राजनीतिक रुप से काफी सक्रिय नजर आए थे. इस बीच बारामती से अजीत पवार बनाम युगेंद्र पवार की चर्चा हो रही थी. लेकिन अब अजीत पवार के खिलाफ शरद पवार के राष्ट्रवादी की तरफ से आखिर कौन चुनाव लड़ेंगे इसे गुप्त रखा जा रहा है. (Baramati Assembly Constituency)

शरद पवार के राष्ट्रवादी पार्टी की तरफ से इच्छुक उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जा रहा है. लेकिन शरद पवार की पार्टी की तरफ से बारामती के अभी तक एक भी इच्छुक ने इंटरव्यू नहीं दिया है. ऐसे में बारामती में अजीत पवार को टक्कर देने वाले उम्मीदवार कौन होंगे यह सवाल कईयों के मन में है. इसी बीच शरद पवार गुट की तरफ से युगेंद्र पवार के नाम की घोषणा होने की संभावना की चर्चा भी बारामती में चल रही है.

शरद पवार के राष्ट्रवादी की तरफ से चुनाव लड़ने के लिए मराठवाडा, पश्चिम महाराष्ट्र, विदर्भ और उत्तर महाराष्ट्र सहित राज्यभर से १ हजार ६८० इच्छुकों ने आवेदन किया है. इनमें से १ हजार २८० लोगों का इंटरव्यू हो चुका है. लेकिन इन सबके बीच बारामती के लिए किसी ने इंटरव्यू नहीं दिया है.

मुंबई और कोकण के ४०० इच्छुकों का इंटरव्यू आज से मुंबई में होगा.
बारामती से अजीत पवार के खिलाफ उनके पोते युगेंद्र पवार तुरही हाथ में लेकर चुनाव
लड़ने की संभावना है. लेकिन पार्टी की तरफ से लिए गए इंटरव्यू में वे उपस्थित नहीं थे.
ऐसे में अब बारामती में शरद पवार गुट से किसे उम्मीदवारी मिलेगी इस पर सबकी नजरें टिकी है.

Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw

Rajguru Nagar Pune Crime News | पुणे : गरबा डांस का प्रशिक्षण देने वाले प्रसिद्ध आर्टिस्ट अशोक माली
की हार्ट अटैक से मौत (Video)

Khadki Pune Crime News | ‘बालाभाई का डर नहीं लगता क्या’ ! गुंडे ने दहशत पैदा करते हुए वसूली रंगदारी,
पुलिस ने किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed