Vishrantwadi Pune Crime News | लातूर से आकर सेंधमारी करने वाले चोर को किया गिरफ्तार; 4 मामले में चार लाख का माल जब्त
पुणे : Vishrantwadi Pune Crime News | लातूर से आकर पुणे में सेंधमारी करने वाले चोर को विश्रांतवाडी पुलिस ने लातूर से गिरफ्तार किया है. पूछताछ में ४ मामले का खुलासा कर 3 लाख ८५ हजार ९५० रुपए का माल जब्त किया गया है. (Vishrantwadi Pune Crime News)
https://www.instagram.com/p/DA8OxgfMrX4/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
पकड़े गए आरोपी का नाम शेखर संभाजी जाधव (उम्र २५, नि. मोघा, ता. उदगीर, जि. लातूर) है. विश्रांतवाडी पुलिस स्टेशन की जांच टीम सीमा में सेंधमारी, चोरी के मामले की जांच कर रही थी. पुलिस कांस्टेबल संजय बादरे, अमजद शेख, वामन सावंत व किशोर भुसारे को मुखबिर से जानकारी मिली कि सेंधमारी का आरोपी फिलहाल मोघा गांव में है. इसके आधार पर पुलिस टीम लातूर जिले के मोघा गांव गई. उन्होंने शेखर जाधव को पकड़ा. उससे पूछताछ करने पर उसने नाबालिग साथी की मदद से सेंधमारी करने का अपराध कबूल किया. चोरी के मोबाइल पॉवर बैंक व कार चार्जर सहित १ लाख ४3 हजार ४५० रुपए का माल जब्त किया गया है.
उससे सख्ती से पूछताछ करने पर उसने हडपसर पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले में चोरी की कैश रकम, चंदननगर व भोसरी से चोरी की गई दो मोटरसाइकिल चोरी करने की बात कबूल की. उनके पास से कुल 3 लाख ८५ हजार ९५० रुपए का माल जब्त किया गया है. आरोपी के खिलाफ मुंढवा, चंदननगर, भोसरी, हडपसर पुलिस स्टेशन के ४ मामले का खुलासा हुआ है.
यह कार्रवाई अपर पुलिस आयुक्त मनोज पाटिल, पुलिस उपायुक्त हिम्मत जाधव,
सहायक पुलिस आयुक्त अनुजा देशमाने, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कांचन जाधव,
क्राइम निरीक्षक शंकर सालुंखे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक नितिन राठौड़,
पुलिस कांस्टेबल बबन वणवे, यशवंत किर्वे, कृष्णा माचरे, अमजद शेख, वामन सावंत,
संजय बादरे, संपत भोसले, संदीप देवकाते, अक्षय चपटे, किशोर भुसारे ने की है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Rajguru Nagar Pune Crime News | पुणे : गरबा डांस का प्रशिक्षण देने वाले प्रसिद्ध आर्टिस्ट अशोक माली
की हार्ट अटैक से मौत (Video)
Khadki Pune Crime News | ‘बालाभाई का डर नहीं लगता क्या’ ! गुंडे ने दहशत पैदा करते हुए वसूली रंगदारी,
पुलिस ने किया गिरफ्तार