Navale Bridge Accident Pune | मर्सिडीज कार नवले ब्रिज से नीचे सर्विस से गुजर रही बाइक पर गिरी; बाइक में चालक के साथ बैठे व्यक्ति की मौत, बाइक सवार गंभीर रुप से जख्मी, मर्सिडीज चालक नशे में धुत ? (Video)

accident

पुणे : Navale Bridge Accident Pune | सुबह सुबह तेज गति से जा रही मर्सिडीज कार ने नवले ब्रिज के किनारे की रेलिंग को तोड़कर नीचे सर्विस रोड पर गिर गई. यह कार सर्विस रोड से गुजर रही बाइक पर गिरी. इसमें बाइक सवार के साथ बैठे व्यक्ति की मौत हो गई जबकि बाइक सवार गंभीर रुप से जख्मी हो गया. दूसरी तरफ मर्सिडीज कार का एयर बैग समय पर खुल जाने स चालक व अन्य सवार लोगों को मामूली चोट आई है.

https://www.instagram.com/p/DJLlnQeJkjP

इस हादसे में मरने वाले का नाम कुणाल मनोज हुशार (उम्र २3, नि. चिंचवड) है. जबकि गंभीर रुप से जख्मी बाइक चालक प्रज्योत दीपक पुजारी (उम्र २१, नि. चिंचवड) का उपचार चल रहा है. पुलिस ने मर्सिडीज चालक सहित उसके सहकर्मी को हिरासत में ले लिया है. मेडिकल जांच में पता चला है कि मर्सिडीज चालक शुभम भोसले ( पिपंरी चिंचवड) शराब के नशे में धुत था. उसके साथ बैठे व्यक्ति को भी पुलिस मेडिकल के लिए लेकर गई.

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मर्सिडीज कार में कुल चार लोग थे. वे कात्रज से पिंपरी चिंचवड की तरफ सुबह साढ़े चार बजे तेज गति से जा रहे थे. कार चालक के तेज गति व शराब के नशे में धुत होने की वजह से उसका गाड़ी से नियंत्रण छूट गया और कार ने नवले ब्रिज के बैरिकेट को तोड़कर नीचे सर्विस रोड पर गिरी. इसी दौरान सर्विस रोड से स्प्लेंडर बाइक से दो लोग जा रहे थे. यह कार इसी बाइक पर आ गिरी. इसमें बाइक में चालक के साथ जा रहे कुणाल हुशार की मौत हो गई जबकि चालक प्रज्योत पुजारी जख्मी हो गए. इस हादसे की जानकारी मिलने पर सिंहगढ़ रोड पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. कार का एयरबैग खुलने से कार में सवार चारों को मामूली चोट आई है. पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है. मर्सिडीज कार चालक सहित दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.

You may have missed