Pune Crime News | पुणे: निलेश गायवल गिरोह के अपराधी के पास से 400 कारतूस बरामद

Pune Crime News | Pune: 400 Cartridges Seized From Member of Nilesh Ghaiwal Gang

पुणे: Pune Crime News |  निलेश गायवल गैंग से जुड़े अपराधी के पास से लगभग 400 कारतूस बरामद होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

कर्नाटक के गंगापुर क्षेत्र से इस आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम अजय महादेव सरोदे (Ajay Mahadev Sarode) है। उसके घर की तलाशी के दौरान 400 कारतूस जब्त किए गए। अजय सरोदे के पास हथियार का लाइसेंस है, और जांच में सामने आया है कि उसने 150 कारतूस निलेश गायवल को दिए थे। सरोदे और निलेश गायवल ने अहिल्यानगर के सोनेगांव क्षेत्र में दहशत फैलाने के उद्देश्य से खेत में फायरिंग की थी।