Pune Crime News | पुणे: नशे में इस्तेमाल होने वाली 6,900 नशीली गोलियां बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार (Video)
पुणे: Pune Crime News | उत्तर प्रदेश से कुरियर द्वारा मंगाई गई और पुणे में बेची जा रही नशीली दवाओं की गोलियों के रैकेट का खड़क पुलिस ने पर्दाफाश किया। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके घर और स्कूटर की डिकी से कुल 1.47 लाख रुपये की 6,900 नशीली गोलियां बरामद कीं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान समीर हमीद शेख Sameer Hamid Shaikh (40) और सुनील गजानन शर्मा Sunil Gajanan Sharma (34) के रूप में हुई है। 25 नवंबर की रात पुलिस ने जेधे चौक पर उन्हें पकड़ा। इनके पास से नाइट्राज़ेपाम, नित्ज़ासेन और अल्प्राज़ोलम जैसी नशीली गोलियां मिलीं। आरोपी कोंढवा, हडपसर, काशेवाड़ी, कैंप और येरवड़ा इलाके में इनका कारोबार करते थे। मामले की जांच जारी है।
