Pune News | पुणे : 5 दिसंबर को राज्य की सभी स्कूल बंद; जानिए क्या है कारण

Pune News | Pune: All Schools in Maharashtra to Remain Closed on December 5

पुणे : Pune News | शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर पुनर्विचार याचिका दाखिल की जाए, शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए, शिक्षा सेवक योजना रद्द कर नियमित वेतनमान लागू किया जाए, तथा शिक्षकेतर भर्ती प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए… इन सभी मांगों को लेकर राज्यभर में 5 दिसंबर को सभी स्कूल बंद रखने का ऐलान किया गया है।

इस दिन राज्य के सभी जिलों में जिलाधिकारियों के दफ्तरों पर विशाल मोर्चे निकाले जाएंगे। पुणे में मोर्चे का नेतृत्व समन्वयक शिवाजी खांडेकर करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुनील जगताप, नंदकुमार सागर, सचिन डिंबळे, के.एस. डोमसे और संग्राम कोंडे-देशमुख उपस्थित थे।

शिवाजी खांडेकर ने कहा, “टीईटी मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का गलत अर्थ निकालकर विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई से शिक्षकों में भारी रोष है। इसलिए 5 दिसंबर को सभी जिलाधिकारी कार्यालयों पर बड़ा मोर्चा निकाला जाएगा। पुणे में यह मोर्चा नई जिला परिषद से जिलाधिकारी कार्यालय तक निकाला जाएगा। आठ से दस हजार शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी इसमें भाग लेंगे।”