Ramnagar Yerawada Pune Crime News | गुंडे ने तोड़े गाड़ियों के कांच ! येरवडा के रामनगर में पैदा की दहशत
पुणे : Ramnagar Yerawada Pune Crime News | येरवडा के रामनगर परिसर में एक गुंडे ने भारी हंगामा करते हुए पार्क किए गए वाहनों के कांच तोड़कर दहशत पैदा करने का प्रयास किया. गुंडे का नाम सागर संतोष माने (नि. रामनगर, येरवडा) है. इस मामले में ओंमकार सुरेश म्हामुणकर (उम्र २७, नि. रामनगर, येरवडा) ने येरवडा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. (Ramnagar Yerawada Pune Crime News)
https://www.instagram.com/p/DA3b5x8I6QO/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
यह घटना रामनगर के सेंट मेरी चर्च के बाई तरफ स्थित गली में सोमवार की शाम ७ बजे हुई. इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सागर माने गुंडा प्रवृत्ति का है. उसने शिकायतकर्ता की टाटा टेम्पो पर कोयता से हमला कर कांच तोड़ दिया. साथ ही रंजना नवले के टेम्पो और इकबाल सैय्यद के स्कूल वैन ओमनी गाड़ी का कांच कोयता मारकर तोड़ दिया. इस दौरान रंजना नवले ने कहा कि तुम मेरी गाड़ी को क्यों नुकसान पहुंचा रहे हो. इस पर उसने हंगामा करते हुए कहा कि कोई मेरे बीच में न आए. यह कहकर कोयता को हवा में लहराया.
अगर किसी ने मुझे रोकने की कोशिश की तो उसे जान से मार दूंगा और अगर पुलिस में शिकायत की तो मैं तुम्हें देख लूंगा. यह कहकर हंगामा करते हुए धमकी दी. इससे रंजना नवले व वहां खड़े लोग घबराकर वहां से चले गए. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. सहायक पुलिस निरीक्षक मिथुन सावंत मामले की जांच कर रहे है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Rajguru Nagar Pune Crime News | पुणे : गरबा डांस का प्रशिक्षण देने वाले प्रसिद्ध आर्टिस्ट अशोक माली
की हार्ट अटैक से मौत (Video)
Khadki Pune Crime News | ‘बालाभाई का डर नहीं लगता क्या’ ! गुंडे ने दहशत पैदा करते हुए वसूली रंगदारी,
पुलिस ने किया गिरफ्तार