Friendship Cup 2025-Punit Balan Group (PBG) | पुनीत बालन ग्रुप की तरफ से आयोजित चौथी ‘फ्रेंडशिप ट्रॉफी’ २०२५ क्रिकेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट !!

Friendship Cup 2025-Punit Balan Group (PBG)

महालक्ष्मी मैवरिक्स्, विश्रामबाग नाईट्स, गजर सुपरनोवा, दगडूशेठ वॉरियर्स, समर्थ चैलेंजर, नुमवी स्टैलियन्स्, रंगारी रॉयल्स्, नादब्रह्म सर्ववादक टीमों का विजयी प्रदर्शन

पुणे Friendship Cup 2025-Punit Balan Group (PBG) | पुनीत बालन ग्रुप की तरफ से आयोजित पुणे के गणपति मंडल, नवरात्र मंडल, ढोल-ताशा पथक की सहभागिता वाले चौथे ‘फ्रेंडशिप ट्रॉफी’ क्रिकेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट में गजर सुपरनोवा, दगडूशेठ वॉरियर्स, नुमवी स्टैलियन्स्, रंगारी रॉयल्स्, महालक्ष्मी मैवरिक्स्, विश्रामबाग नाईट्स, समर्थ चैलेंजर और नादब्रह्म सर्ववादक इन टीमों ने अपने अपने प्रतिस्पर्धी टीमों को पराजित कर टूर्नामेंट में जीत दर्ज की.

सहकारनगर के ल.रा. शिंदे हाइस्कूल के मैदान में चल रहे इस टूर्नामेंट में नीलेश एस. ने और गेंदबाजों द्वारा की गई अचूक गेंदबाजी के दम पर रंगारी रॉयल्स् टीम ने जोगेश्वरी जैग्वॉर्स टीम को १० विकेट से आसानी से हरा दिया. शुभम बलकवडे द्वारा बनाए गए ५९ रनों के दम पर गजर सुपरनोवा टीम ने एचएमटी टाइगर टीम को ८ विकेट से पराजित कर दिया. कपिल राउत द्वारा किए गए ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर दगडूशेठ वॉरियर्स टीम ने नादब्रह्म ड्रमर्स को ९ विकेट से पराजित कर दिया. कपिल ने ६५ रन बनाए और ५ रन देकर 3 विकेट लिया. योगेश खालगांवकर द्वारा बनाए गए नाबाद ६१ रन के दम पर नुमवी स्टैलियन्स् टीम ने कसबा सुपरकिंग्ज् टीम को ६९ रनों से पराजित कर आगे कदम बढ़ाया.

विवेक जांभुलकर द्वारा बनाए गए नाबाद 3६ रन और गेंदबाजों की अचूक गेंदबाजी के दम पर महालक्ष्मी मैवरिक्स् टीम को १० विकेट से पराजित कर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. आतिश गाडे द्वारा बनाए गए नाबाद ८४ रनों के दम पर विश्रामबाग नाईट्स ने जर्नादन जाएंट्स को ४ रन से पराजित कर दिया. २3० रनों की बारिश वाले मैच में जर्नादन टीम की तरफ से शुभम इंगले ने अकेले चुनौती देते हुए ८४ रनों की पारी खेली. स्वप्निल घाटे द्वारा की गई अचूक गेंदबाजी के दम पर नादब्रह्म सर्ववादक टीम ने नादब्रह्म ड्रमर्स को ८ विकेट से आसानी से पराजित कर दिया. मैक परदेशी द्वारा की गई अचूक गेंदबाजी और सागर इंदुलकर द्वारा बनाए गए ५४ रनों के दम पर समर्थ चैलेंजर टीम ने गरूड स्ट्राइकर्स को 33 रनों से हरा दिया.

मैच का विस्तृत परिणाम : गुट सीरीज राउंड
एचएमटी टाइगरः ८ ओवर में ५ विकेट के नुकसान पर ११५ रन (अजिंक्य मारटकर ४६, अजीत गवली ४२, विवेक लोहकरे १-१४) पराजय बनाम गजर सुपरनोवा : ७ ओवर में २ विकेट के नुकसान पर १२२ रन (शुभम बलकवडे ५९ (१९, ५ चौका, ६ छक्के), ऋषि बिबवे 3७, संतोष गायकवाड १७, आकाश परदेशी १-१६); मैन ऑफ द मैच : शुभम बलकवडे

दगडूशेठ वॉरियर्सः ८ ओवर 3 विकेट के नुकसान पर ८७ रन (कपिल राउत ६५ (२७, 3 चौका, ५ छक्का), संदीप घरमालकर ११, शुभम नाईकोडे १-६) वि.वि. नादब्रह्म ड्रमर्सः ८ ओवर में ७ विकेट के नुकसान वा ७८ रन (पार्थ नाईकुडे २६, कपिल राउत 3-५); मैन ऑफ द मैच : कपिल राउत

नुमवी स्टैलियन्स्ः ८ ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर १२५ रन (योगेश खालगांवकर नाबाद ६१ (२२, ५ चौका, ६ छक्का), सोमा खांडेकर नाबाद 3४, तेजस रूपडे १-१3, सागर घोडके १-१५) वि.वि. कसबा सुपरकिंग्ज्ः ८ ओवर में ६ विकेट के नुकसान पर ५६ रन (सम्राट रावटे २१, तन्मय देशपांडे २-१२, बापूसाहेब लोहकरे १-3); मैन ऑफ द मैच : योगेश खालगांवकर

जोगेश्वरी जैग्वॉर्सः ८ ओवर में ९ विकेट के नुकसान पर ४८ रन (पुनीत आपटे १७, विशाल मुधोलकर २-४) पराजय बनाम रंगारी रॉयल्स्ः २.१ ओवर में नॉट आउट ५१ रन (निलेश एस. नाबाद २७ (७, २ चौका, 3 छक्का), हरनिश दानी नाबाद २१ (७, २ चौका, २ छक्का); मैन ऑफ द मैच : निलेश एस.;

भगतसिंह लीजेंड्सः ८ ओवर में ८ विकेट के नुकसान पर ६४ रन (यश तारू २४, रोहित गायकवाड १९, ओंकार भोपेल १-८, राहुल साखरे १-७) पराजय बनाम महालक्ष्मी मैवरिक्स्ः ४.५ ओवर में बगैर विकेट गिराए ६५ रन (विवेक जांभुलकर नाबाद 3६ (१६, ४ चौका, २ छक्का), शिवम पाटिल नाबाद २७ (१3, ५ चौका); मैन ऑफ द मैच : विवेक जांभुलकर

विश्रामबाग नाईट्सः ८ ओवर में २ विकेट के नुकसान पर ११७ रन (आतिश गाडे नाबाद ८४ (3२, 5 चौका, 9 छक्का), राजेश पचकुडवे १७, निलेश दाखवे १-१५) वि.वि. जर्नादन जाएंट्सः ८ ओवर में २ विकेट के नुकसान पर ११3 रन (शुभम इंगले नाबाद ८४ (3२, ७ चौका, ७ छक्का), चेतन सी. नाबाद १८, चेतन कसबे १-२०); मैन ऑफ द मैच : आतिश गाडे;

नादब्रह्म ड्रमर्सः ६.५ ओपर में १० विकेट के नुकसान पर २९ रन (क्षतिन भिलारे ८, स्वप्निल घाटे 3-८, सैम मोगल २-६, विनित कर्नालकल २-४) पराजय बनाम नादब्रह्म सर्ववादकः 3 ओवर मंक २ विकेट के नुकसान पर 3४ रन (संकेत कंद नाबाद १3, सैम मोगल नाबाद १४); मैन ऑफ द मैच : स्वप्निल घाटे

समर्थ चैलेंजरः ८ ओवर में ७ विकेट के नुकसान पर १०७ रन (सागर इंदुलकर ५४ (१७, ४ चौका, ४ छक्का), तन्मय गायकवाड २१, मैक परदेशी १७, योगेश कुंजीर १-५) वि.वि. गरूड स्ट्राइकर्सः ८ ओवर में ८ विकेट के नुकसान पर ७४ रन (मुकूंद भोसले २२, मैक परदेशी ४-४, सागर इंदुलकर १-११); मैन ऑफ द मैच : मैक परदेशी

You may have missed