Sinhagad Raod Pune Crime News | शॉकिंग ! पेशाब करने वालों को रोकने पर पती-पत्नी पर तीन ने कोयते से किया हमला; AD भाई के लड़कों का कारनामा

marhan

पुणे: पती पत्नी जब कट्टे पर बैठे थे तभी उनके पास ही खड़े होकर पेशाब करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसे लेकर तीन युवकों ने उस महिला के सिर पर कोयते से हमला किया है. जबकि पति को पकड़कर कहा कि हम यही पेशाब करेंगे, हम ए डी भाई के लड़के है. मुझे रोकोंगे क्या, आज तुम्हारा विकेट गिराता हूं. यह कहकर पति के सिर पर कोयते से हमला कर जान से मारने का प्रयास किया. शास्त्रीनगर चौक में शनिवार की सुबह हुए इस घृणास्पद घटना की हर तरफ चर्चा हुई. लेकिन सिंहगढ़ रोड के वडगांव में हुए इस घटना की सबने उपेक्षा की.

इस मामले में धायरी के महादेवनगर में रहने वाले 3७ वर्षीय महिला ने सिंहगढ़ रोड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता व उनके पति शुक्रवार की शाम काम से बाइक से घर जा रहे थे. क्षेत्रिय कार्यालय के पास स्थित कट्टे पर बैठकर वे गप्प कर रहे थे. रात आठ बजे वे कट्टे पर बैठे थे तभी पास ही एक बाइक आकर रुकी. इस बाइक से तीन लोग उतरे. इनमें से एक ने उनके पास खड़े होकर पेशाब करने लगे. इस पर शिकायतकर्ता के पति ने कहा कि लेडीज के सामने पेशाब कर रहे हो. इर लड़का गाली गलौज करने लगा. इस पर शिकायतकर्ता महिला ने कहा कि तुम हमें गाली क्यों दे रहे हो. इस पर उनमें से पिस्ता कलर का चेक्स शर्ट पहने लड़के ने उनके पति को धक्का दिया.

कमर में लगा कोयता निकालकर उसके उलटा साइड से शिकायतकर्ता के हाथ पर मारा. उनका गला पकड़ा. उनके सिर पर कोयता से हमला किया. इस दौरान उनके पति ने छुड़ाने के लिए बीच में आए. तभी एक ने पति को पीछे से पकड़ लिया. दूसरे ने कहा कि वडगांव हमारे भाई का है, हम यही पेशाब करेंगे. देखते है कौन हमें रोकता है. तुम मुझे रोकोंगे क्या, आज ही तुम्हारा विकेट गिराता हूं. यह कहकर हाथ के कोयते से पति के सिर पर हमला किया. पति ने उस वार से बचने का प्रयास किया. लेकिन उनके सिर को पीछे धकेल कर जख्मी कर दिया. उनके साथ आया तीसरा आरोपी भी गाली गलौज करने लगा. इसकी वजह से आसपास के नागरिकों की भीड़ जमा होने लगी तो तीनों भाग गए. आगे जाकर हाथ का कोयता लहराकर नाचते हुए लोगों को धमकाया. इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस उपायुक्त निखिल पिंगले, संभाजी कदम, सहायक पुलिस आयुक्त अजय परमार, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिलीप दाईगडे, पर्वती पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नंदकुमार गायकवाड के साथ पुलिस अधिकाºरियों ने घटनास्थल का दौरा किया. सहायक पुलिस निरीक्षक वैशाली भोसले मामले की जांच कर रही है.

You may have missed