Hindu Garjana Chasak 2025 | हिंदू गर्जना ट्रॉफी राज्य स्तरीय कुश्ती स्पर्धा के लोगो का युवा उद्यमी पुनीत बालन के हाथों अनावरण; दि. 7 से 9 फरवरी के दौरान सजेगा आखाड़ा (Video)

Punit Balan

पुणे : Hindu Garjana Chasak 2025 | हिंदू गर्जना प्रतिष्ठान यूथ एसोसिएशन व पुनीत बालन ग्रुप (Punit Balan Group-PBG) द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित ‘हिंदू गर्जना ट्रॉफी महिला व पुरुष राज्य स्तरीय कुश्ती स्पर्धा 2025 का आखाड़ा 7 से 9 फरवरी के दौरान सजेगा. इस कुश्ती स्पर्धा के लोगो का अनावरण युवा उद्यमी पुनीत बालन (Punit Balan) के हाथों किया गया.

https://www.instagram.com/p/DE-M8TTtWXS

शिक्षण प्रसारक मंडल के सहयोग और पुणे जिला कुस्तीगीर संघ की मान्यता में यह स्पर्धा होगी. इस स्पर्धा के लोगो के अनावर पर बोलते हुए पुनीत बालन ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए हमेशा पुनीत बालन ग्रुप पहल करती है. हिंदू गर्जना ट्रॉफी में मिट्टी का खेल कुश्ती लोगों को अधिक करीब लाता है. इसकी खुशी है. साथ ही इस स्पर्धा में हम कुल 42 लाख का भरपूर पुरस्कार देंगे. पहले नंबर पर आने वाले को थार दिया जाएगा.

भाजपा के शहराध्यक्ष व हिंदू गर्जना प्रतिष्ठान के अध्यक्ष धीरज रामचंद्र घाटे (Dheeraj Ghate) ने बताया कि, महाराष्ट्र केसरी की तरह यह स्पर्धा आयोजित करने का हमारा प्रयास है. इस स्पर्धा में खिलाड़ी, कलाकार, सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीति के क्षेत्र से जुड़े मान्यवर उपस्थित रहेंगे. यह स्पर्धा 7, 8 व 9 फरवरी 2025 को एसपी कॉलेज तिलक रोड पुणे में होगी.

You may have missed